वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अलीगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


एक साल से प्रकरण में फरार चल रहे वांछित स्थाई वारन्टी को किया गिरफ्तार

उनियारा। विकाश सांगवान पूलिस अधीक्षक जिला टोंक के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के दौरान बृजेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं रघुवीर सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक उनियारा के निकट सुपरविजन में मय अलीगढ़ थाना अधिकारी पवन कमार उप निरीक्षक ने बताया कि गठित टीम द्वारा सत्यप्रकाश हैड कानि 364, मेघराज कानि.06,परशुराम कानि.128 के द्वारा प्रकरण संख्या 522/2018 सरकार बनाम भवर लाल मु.न. 48/ 2018 में पिछले 1 साल से फरार स्थाई वारण्टी भंवर लाल उर्फ शम्भू पुत्र बदरी लाल जाति माली उम्र 35 साल निवासी बनेठा पुलिस थाना बनेठा जिला टोंक राजस्थान की तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर गहनता से तलाश कर को किया गिरफ्तार।


यह भी पढ़ें :  Deeg : पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 गौतस्कर को गिरफ्तार करते हुए 2 गोवंश को कराया मुक्त पिकअप गाडी की जप्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now