अलीगढ़ पुलिस ने चोरी के प्रकरण में त्वरीत कार्यवाही कर 3 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार


मुल्जिमानो के कब्जे से चोरी गयी भैस व पाडी बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप को जप्त किया,

चौरी की गयी भैस प्रकरण में शेष मुल्जिमान तलाश जारी,

उनियारा उपखंड पुलिस थाना अलीगढ को मुस्तगीस मगंलाराम पुत्र हजारी लाल जाति खंगार उम्र 55 साल निवासी चौरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी ग्राम चोरु का निवासी है 6.9.2023 की रात्री को प्रार्थी बाड़े में बन्धी 2 भेसो को चारा डाल कर आया था। कल दिनांक 7.9.2023 को प्रातः पाँच बजे बाड़े मे गया तो उक्त दोनो मेसे बाड़े में नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ती उक्त दोनो भेसो को खोल कर ले गया। कल तो उनको काफी तलाश करने में निकाल दिया जब नही मिली तो प्रार्थी रिपोर्ट श्रीमान की सेवा में प्रस्तुत कर रहा है। कि अज्ञात व्यक्ती के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करे। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 167/2023 धारा 379 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान भंवर लाल हैड कानि 158 द्वारा शुरू किया गया । दिनांक 09/09/2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक राजर्षि राज व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी के आदेशनुसार रोहित कुमार मीना वृताधिकारी महोदय वृत उनियारा के अलीगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि टीम गठित कर प्रकरण के माल मशरुका व मुल्जिमानो की तलाश शुरू की गई । दौराने तलाश मुखबीर मामूर किये गये । माल मुल्जिमान की तलाश कस्बा अलीगढ, ग्राम चौरु, इलाका थाना चौथ का बरवाडा में की गई। मुखबीर खास की ईतला पर

यह भी पढ़ें :  बाली देवी मीणा निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित

को जयपुर रिंग रोड दोसा जयपुर हाईवे पर पहुंच कर मुल्जिमान की तलाश कर मुल्जिमान 1. दीपक खंगार पुत्र अशोक खंगार जाति खंगार उम्र 20 साल निवासी फूटी बावडी निवाई पुलिस थाना निवाई जिला टोंक (राज 0) युसुफ अली पुत्र वकील मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी चोरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक राज अंकित बैरवा पुत्र रणजीत जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी चौरु पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक राज0 से प्रकरण में अनुसंधान कर बाद अनुसंधान मुल्जिमान को अपराध धारा 379 आईपीसी में जरीये फर्द पृथक-पृथक गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी की गई भैस व पाडी (छोटी भैस) को बरामद किया गया हैं व 10.09.2023 को मुल्जिम अंकित की ईतला पर घटना में उपयोग लिया गया वाहन पीकअप बोलेरो न.RJ17GA9540 को मुल्जिम अंकित बैरवा के मकान के पास से जरीये फर्द जप्त किया गया । प्रकरण में शेष मुल्जिमान तलाश जारी हैं मुल्जिमानो को बाद अनुसंधान आज दिनांक 10.09.2023 को कोर्ट केम्प न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट उनियारा जिला टोंक में पेश किया जावेगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now