खिरनी 12 जून। नगर पालिका खिरनी मुख्यालय पर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई अभियान का कार्य शुरू कर दिया है। मानसून की बरसात आने से पूर्व लगभग सभी नालों व नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
नगरपालिका आयुक्त व ठेकेदार ने बताया कि बरसात आने से पूर्व नगरपालिका क्षेत्र के सभी मोहल्लों, सफाई की जाएगी जिसके लिए बुधवार से सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जहां पर बड़े व चैड़े नाले है वहां पर जेसीबी से व जहां छोटे नाले है वहां सफाई कर्मियों से सफाई करवाई जाएगी। ताकि बरसात के पानी की निकासी ठीक प्रकार से हो सके।
गौरतलब है कि कई दिनों से नालों की सफाई नहीं होने के कारण नाले व नालियां गंदगी से भरे पड़े है जिससे बरसात आने के बाद गंदगी से मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। लेकिन नगरपालिका द्वारा सफाई अभियान शुरू करने से अब कस्बे वासियों को आने जाने में भी काफी सुविधा मिलेगी। वहीं गंदगी से भी निजात मिलेगी।