भीलवाड़ा विधानसभा के चारों मंडलों ने किया जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का अभिनंदन


जिलाध्यक्ष मेवाड़ा का कार्यकाल ऐतिहासिक, भीलवाड़ा कांग्रेस मुक्त हुआ: विट्ठलशंकर अवस्थी

कार्यकर्ताओं को कार्य और कार्य को उचित सम्मान मिलेगा: प्रशांत मेवाड़ा

भीलवाड़ा।भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों के संयुक्त तत्वावधान में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता विट्ठलशंकर अवस्थी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अनिल जैन, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंघीवाल, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन भी मंचासीन रहे। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने मेवाड़ा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के प्रदेश नेतृत्व के निर्णय को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि मेवाड़ा ने अपने प्रथम कार्यकाल में यह सिद्ध करके दिखाया कि काम कैसे किया जाता है। उनके नेतृत्व में ही विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भीलवाड़ा जिला कांग्रेस मुक्त हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यतानुसार कार्य और उनके द्वारा किए गए कार्य को सम्मान दिए जाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने आने वाले निकाय चुनाव में नगर निगम को भी कांग्रेस मुक्त करने के लिए जुट जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। समारोह के दौरान जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, बड़ी संख्या में उपस्थित निगम पार्षदों, मंडल कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मेवाड़ा का साफा बंधाकर, माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन गणेश मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष छैलबिहारी जोशी, प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक मीनाक्षी नाथ, ललित व्यास, ललित सुराणा, पुरुषोत्तम बैरवा, राजू जांगिड़, सत्यनारायण धोबी, उदय कुमावत, राहुल सोनी, भैरू मल्होत्रा, मुकेश चेचाणी सहित बड़ी संख्या में चारों मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now