रानीपुरा के सर्व हिन्दू समाज ने पेश की मिसाल


वाल्मीकी समाज की बारात का सर्व हिन्दू समाज ने किया भव्य स्वागत

सवाई माधोपुर 3 मार्च। जिले के गम्भीरा (भाड़ौती) निवासी बाबूलाल वाल्मिकी के पुत्र विष्णु का विवाह करौली जिले की सपोटरा तहसील के गाँव रानीपुरा जाखौदा में कालू हरिजन की बेटी शिवानी के साथ हुआ। इस दौरान जब विष्णु की बारात रानीपुरा पहुंची तो गांव के सर्व समाज के लोगो ने बारात का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान सभी बारातियों को तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवं अल्पाहार करवाया गया। अन्त में प्रत्येक बाराती को श्रीफल भेंट किया गया। श्रीफल को हिन्दू संस्कृति के अनुसार अशोक के पत्ते, आम के पते कलावा से बाँधकर संस्कृति का परिचय दिया गया। बारात के स्वागत में लगभग 15 समाजों के 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
कार्यक्रम में दूसरे गाँवो से भी काफी मात्रा में स्वागत करने हेतु समाज सेवक पधारे।
इसके बाद ग्राम के पंच पटेलों एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर दूल्हे को बग्गी (रथ) पर बिठाकर धूमधाम से, वन्देमातरम् – जय श्रीराम के नारों के साथ निकासी निकाली। बारात में पधारे वाल्मीकि समाज के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि ऐसा सम्मान पाकर हमारा जीवन धन्य हो गया है। समस्त ग्रामीणों को ऐसा दृश्य देखकर प्रसन्नता हुई। क्रार्यक्रम में कृष्णवल्लभ शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, बाबूलाल सेवानिवृत्त रेल्वे, पप्पू लाल मीना, मुनेश चंद मीना, चिरंजी पटेल, रामभरोसी डीलर, जनमेद पटेल, शिवकुमार गुप्ता, रामधन डाबिर, अमृतलाल जाखौदा, लक्ष्मी पटेल, श्याम सुंदर, इनायती, बजरंगा लाल पटेल, रामनिवास मीना, मनकेश, सुरज्ञानी, मुकेश, बाबूलाल सैनी, राजेन्द्र मीणा, मदनमोहन कांवटी, भरतलाल रानीपुरा एवं सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now