नंदू शर्मा अध्यक्ष, सत्यनारायण आचार्य सचिव निर्वाचित
धर्मशाला पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने निष्पक्ष और सफल चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
भीलवाडा। अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण धर्मशाला, पुष्कर की प्रबंध समिति के वर्ष 2025-2027 के चुनाव आज संपन्न हो गए, जिसमें नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। धर्मशाला अध्यक्ष पद पर नंदू शर्मा (जयपुर) 3758 मतों से विजयी घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश आचार्य और सचिव पद पर कोटड़ी निवासी सत्यनारायण आचार्य विजयी हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी रामनिवास आचार्य ने सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। धर्मशाला पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष एवं आचार्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने निष्पक्ष और सफल चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्वरूप जी (बाड़मेर), पूसा राम (खींवसर), अशोक आचार्य (बीकानेर), रामस्वरूप आचार्य (अजमेर), गणपत आचार्य (अजमेर), सुरेश (जोधपुर), हरिवंश आचार्य (टोंक) और राजेन्द्र खाजूवाला (गंगानगर) सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।