अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मोहन स्वरूप पाराशर को किया सम्मानित


डीग|अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राजस्थान द्वारा आयोजित परशुराम जयंती एवं महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह बम्बू नेशन कैफे एवं रेस्टोरेंट निर्माण नगर जयपुर में प्रदेश स्तर पर आयोजित हुआ समाज सेवा एवं संगठन में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विपृ कुलभूषण सम्मान के रूप में विपृ बंदुओ को सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में कराया गया डीग जिला अध्यक्ष मोहन स्वरूप पाराशर को भामाशाह सम्मान से नवाजा गया इन्होंने ₹20000 की धनराशि धनराशि देकर 125 ट्रोफिया अपनी तरफ से वितरित की इस कार्यक्रम में डीग जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश पाराशर, डीग जिला युवा अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जोशी, डीग जिला युवा अध्यक्ष शहर पवन कुमार शर्मा, डीग जिला महामंत्री महिला अर्चना शर्मा (सिकरी) विशेष आमंत्रित सदस्य बीनू जोशी चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कटारा (नगर), तहसील अध्यक्ष नगर ईश्वरी प्रसाद शर्मा, पूर्व तहसील अध्यक्ष नगर नत्थीलाल मिश्रा, डॉक्टर टेमचंद शर्मा संस्थापक जयपुर नामा समाचार पत्र को विपृ कुलभूषण से सम्मानित किया गया इन सभी को माला पटका साफा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर नवाजा गया इस कार्यक्रम में डीग, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, आदि जिलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  ग्रामीणों ने की सडक बनवाने की मांग दी आंदोलन की चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now