सवाई माधोपुर 4 मार्च। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जयपुर प्रान्त जिला स.मा. की बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र संगठन मंत्री राजस्थान एवं गुजरात प्रान्त के भगवती प्रसाद शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें राधेश्याम गुप्ता से.नि. प्रधानाचार्य को जिला संयोजक एवं अध्यक्ष मोहन लाल कोशिक तथा संगठन मंत्री महावीर जाट एडवोकेट को नियुक्त किया।
बैठक में भगवती शर्मा ने बताया कि ग्राहक एवं उपभोक्ता में बहुत अंतर है। उन्होंने ग्राहक को विभिन्न क्षेत्र जैसे पेट्रोल पम्प पर ठगी, रसोई गैस में ठगी, ज्वेलरी खरीदी, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली कंपनी, बिल्डर, आदि क्षेत्रों के तथा साइबर ठगी एवं भ्रामक विज्ञापनों की धोखा धड़ी को विस्तृत रूप से समझाया।
बैठक की अध्यक्षता हाकिम सिंह जिलाध्यक्ष पेंशनर समाज ने की। बैठक में हरद्वारी लाल प्रोफेसर, (प्रान्तीय उपाध्यक्ष) मोहन लाल कोशिक, रामप्रसाद, शिवशंकर, जगदीश गुप्ता, मोहन लाल मीना सेनि बैंक अधि., रमेश चंद सामोदिया, हनुमान शर्मा, देवेन्द्र कुमार सैनी, एवं दीपक जिला प्रचारक, अवधेश, विजेन्द्र, सोभाग्य मल जैन, कृष्णावतार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।