भीलवाडा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल वसुधा शाखा ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी बचाओ पर रंगोली बनाकर के जागरूकता का संदेश दिया। पर्यावरण शिक्षाविद डॉक्टर निर्मला तापड़िया ने बताया कि आज हमारी पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग क्लोरोफ्लोरोकार्बन एसिड रेन से प्रदूषित हो रही है। इस अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हम पृथ्वी को बचा सकते हैं और अपने वातावरण को हरा भरा बनाए रख सकते हैं। वायु प्रदूषण जल प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मृदा प्रदूषण रेडियोएक्टिव प्रदूषण पृथ्वी को प्रदूषित कर रहे हैं। मारवाड़ी महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जागेटिया ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पक्षी मित्र के अंतर्गत परिंदे पेड़ों के टहनियों पर बांधकर जागरूकता का संदेश दिया। और पृथ्वी बचाव का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंजू अजमेरा, मनोरमा अरोड़ा तथा क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।