भीलवाड़ा|महाराणा प्रताप जयन्ती की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद की प्रताप शाखा द्वारा अखिल भारतीय स्वाभिमान कवि सम्मेलन शनिवार को शामको 8 बजे आजाद चौक में आयोजित होगा।प्रताप शाखा अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने बताया कि कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए परिषद परिवार के.किशोर गौतम , श्याम कुमावत ,अरुण सुखवाल , दलपतसिंह राठौड़ , प्रमोद राठी शंकरलाल छीपा , समर शर्मा, जितेंद्र बाण्ठिया राहुल मुणौत , जितेंद्र मोटवानी , गोपालचंद ठाकुर आदि कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संबंधी विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।कार्यक्रम के प्रभारी किशोर गौतम ने बताया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं। भीलवाड़ा के काव्य रसिक श्रोताओं के लिए नगर परिषद के सहयोग से आकर्षक मंच और शानदार बैठक व्यवस्था की गई है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद सोडानी आयोजन की अध्यक्षता करेंगे तथा परिषद परिवार के समस्त प्रांतीय अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के सूत्रधार कवि योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में इस बार अधिकांश ऐसे कवि आमंत्रित किए गए हैं जिन्हें भीलवाड़ा के श्रोता पहली बार सुनेंगे। उन्होंने बताया कि विख्यात अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ वागीश दिनकर के अतिरिक्त दिल्ली से दीपक गुप्ता, मध्यप्रदेश से शशिकांत यादव, आगरा से डॉ. रुचि चतुर्वेदी, मशहूर लाफ्टर किंग पेरोडीकार दिनेश देशी घी, वीररस में देहरादून से श्रीकांत ‘श्री’ और गाजियाबाद के संदीप शौर्य भी कार्यक्रम में कवितापाठ करेंगे।