गंगापुर सिटी, 18 मई। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा 21 मई 2025 को बिड़ला आडिटोरियम जयपुर के अंदर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मलेन एवं अभिवादन समारोहों आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के युवाओं ने एक बैठक आयोजित की और जयपुर चलने का आग्रह किया ।
इस कार्यकम के मुख्य अतिथि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली सांसद योगेन्द्र चंदोलिया रैगर , निवाई विधायक रामसहाय वर्मा रैगर होगे।
कार्यकम की अध्यक्षता रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल नवल करेगे ।
इस कार्यक्रम में नव नियुक्त यूपीएससी के तमाम नवयुक्त आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा
जिसको लेकर युवा नेता अभिषेक सोनवाल ने रैगर समाज राजस्थान के युवाओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यकम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक सोनवाल, सतीश अटावदीया, आकाश,राहुल तसीवाल, कुनाल सोनवाल,मनीष वर्मा , सुमित वर्मा आदि समाज के युवा उपस्थित थे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।