अखिल भारतीय रैगर महासभा का सम्मलेन 21 मई को जयपुर में


गंगापुर सिटी, 18 मई। पंकज शर्मा। अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा 21 मई 2025 को बिड़ला आडिटोरियम जयपुर के अंदर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मलेन एवं अभिवादन समारोहों आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के युवाओं ने एक बैठक आयोजित की और जयपुर चलने का आग्रह किया ।
इस कार्यकम के मुख्य अतिथि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि नई दिल्ली सांसद योगेन्द्र चंदोलिया रैगर , निवाई विधायक रामसहाय वर्मा रैगर होगे।
कार्यकम की अध्यक्षता रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल नवल करेगे ।
इस कार्यक्रम में नव नियुक्त यूपीएससी के तमाम नवयुक्त आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा
जिसको लेकर युवा नेता अभिषेक सोनवाल ने रैगर समाज राजस्थान के युवाओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यकम की शोभा बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक सोनवाल, सतीश अटावदीया, आकाश,राहुल तसीवाल, कुनाल सोनवाल,मनीष वर्मा , सुमित वर्मा आदि समाज के युवा उपस्थित थे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now