सवाई माधोपुर|अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन की जिला महिला इकाई द्वारा लहरिया महोत्सव का आयोजन रणथंबोर रोड स्थित एक फार्महाउस पर किया गया जिसमें सभी महिलाएं लहरिया पहनकर आई और उन्होंने वहां कई तरह के प्रोग्राम आयोजित कर लहरिया महोत्सव का आनंद लिया और और महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोयल की अध्यक्षता में मीट्टिंग का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की और अंत में सहभोज के साथ समापन हुआ ।लहरिया महोत्सव कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोयल ,महामंत्री चित्रा जैन, कोषाध्यक्ष रेनू गोयल, कविता गर्ग, मीना गर्ग,रेखा मंगल, ममता जैन, सोना अग्रवाल, मीनाक्षी मंत्री, रानी अग्रवाल ,निशा अग्रवाल, अनीता जैन ,सुनीता जैन , रागिनी जैन, सानू बंसल, सीमा बंसल,मंजु जैन, प्रीति बंसल,इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।