अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन महिला मंडल ने मनाया लहरिया महोत्सव


सवाई माधोपुर|अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन की जिला महिला इकाई द्वारा लहरिया महोत्सव का आयोजन रणथंबोर रोड स्थित एक फार्महाउस पर किया गया जिसमें सभी महिलाएं लहरिया पहनकर आई और उन्होंने वहां कई तरह के प्रोग्राम आयोजित कर लहरिया महोत्सव का आनंद लिया और और महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोयल की अध्यक्षता में मीट्टिंग का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की और अंत में सहभोज के साथ समापन हुआ ।लहरिया महोत्सव कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष सुमन गोयल ,महामंत्री चित्रा जैन, कोषाध्यक्ष रेनू गोयल, कविता गर्ग, मीना गर्ग,रेखा मंगल, ममता जैन, सोना अग्रवाल, मीनाक्षी मंत्री, रानी अग्रवाल ,निशा अग्रवाल, अनीता जैन ,सुनीता जैन , रागिनी जैन, सानू बंसल, सीमा बंसल,मंजु जैन, प्रीति बंसल,इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी


यह भी पढ़ें :  मनुष्य शरीर साधना का मन्दिर है, इसमें प्रभु के पास जाने का रास्ता है- पंकज महाराज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now