भाविप सुभाष शाखा द्वारा नवनिर्वाचित रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी का किया स्वागत
वाडा। भारत विकास परिषद की सुभाष शाखा द्वारा नवनिर्वाचित रीजन महासचिव सीए संदीप बाल्दी का स्वागत किया गया। इस मौके पर महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने कहा कि संगठन में नवाचार होते रहना चाहिए। भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्यधारा में रहकर के कार्य करें। परिवार प्रबोधन मुख्य रूप से हमारा विषय रहे।भीलवाड़ा एवं राजस्थान मध्य प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि केंद्रीय कार्यकारिणी ने यह दायित्व भीलवाड़ा के कार्यकर्ता को दिया, वास्तव में ये भीलवाड़ा का सम्मान है। परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों को बच्चों और युवा वर्ग के लिए अधिक प्रभावशील बनाना है। शाखाओं के कार्यक्रमों में परिवार प्रबोधन के कार्यक्रमों की संख्याओं बढ़ाने और सेवा के स्थायी प्रकल्प पर ध्यान देने की जरूरत है। शाखा के सदस्यों को कार्यक्रमों के स्वरूप में प्रभावशीलता बनाने के लिये नये विचार प्रान्त के माध्यम से रीजन में भेजने का आग्रह किया। भीलवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर के किसी बड़े कार्यक्रम की योजना बनाई जानी चाहिए। कार्यक्रम में अमित काबरा, पंकज लोहिया, बलराज आचार्य, राजेश चेचानी, गुनमाला अग्रवाल, मधु लड्ढा, सुरेश रावत, कैलाश सोमानी, महावीर सोनी, दिनेश शारदा आदि मौजूद थे।