शाहपुरा में गांधी जयंती पर माल्र्यापण कर की सर्वधर्म प्रार्थना सभा

Support us By Sharing

शाहपुरा में गांधी जयंती पर माल्र्यापण कर की सर्वधर्म प्रार्थना सभा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन एसडीओ कार्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा के पास किया गया। जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन गांधी स्मृति स्थल उपखण्ड कार्यालय शाहपुरा में हुआ। जहां बोहरा ने गांधी प्रतिमा पर माल्र्यापण करके कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में शाहपुरा के जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही मोजूद रहे। कार्यक्रम जिला कलेक्टर द्वारा घोषित समय से 40 मिनट देरी से प्रांरभ हो सका। बताया गया है कि कार्यक्रम में निर्धारित 10 बजे तो 10 जने भी नहीं पहुंच पाये थे।
ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान की प्रार्थना के साथ बापू को याद किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्अूडेंटस एवं स्काउंट्स ने साबरमती के संत पीर पराई जाने रे जैसे बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी।
जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अहिंसा के पथ पर चलना चाहिए, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे। वर्तमान समय में बापू के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ जाती हैं। आज की सारी समस्याओं का समाधान गांधी दर्शन में समाहित है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *