डीग जिला एवं उपखंड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई आयोजित


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें याद कर दी गई श्रद्धांजलि

डीग, 2 अक्टूबर। शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार गांधी जयंती के अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के कार्यक्रमों के अन्तर्गत सर्वधर्म प्रार्थना सभा दिनांक 2 अक्टूबर 2023 सोमवार को जिला एवं उपखण्ड मुख्यालयों में सभी विद्यालयों सहित नगरपालिका, नगर निगम, नगर परिषद, पंचायत समिति ग्राम पंचायत स्तर एवं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किशन लाल जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग के सभागार में किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल ने किया।

इस दौरान आयुक्त नगरपरिषद नरसीलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल तथा उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर सूत एवं पुष्प की माला चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह एवं उनके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं, विद्यालय के कर्मचारियों, आमजन इत्यादि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम व राम धुन का श्रवण किया। इस अवसर पर रामधुन, वैदिक, ताओ, जैन, बौद्ध, मुस्लिम, सीख व ईसाई धर्म की प्रार्थनाओं का गायन कर सर्वधर्म समान का संदेश देकर अहिंसा के मार्ग पर चलने एवं शांति की प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें :  वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का नववर्ष मिलन समारोह

कार्यक्रम में तहसीलदार डीग भगवत शरण त्यागी, जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय शारीरिक शिक्षा गंगा सिंह गुर्जर वीरेंद्र सिंहऔर जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ आमजन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now