खेलों के माध्यम से छात्र – छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है – एसडीएम
डीग 10 सितंबर – खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है ।और मन एकाग्र होता है। यह वाक्य उपखंड अधिकारी डांं रवि कुमार गोयल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरौली में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय बास्केट बाल,खेल कूद प्रतियोगिता का ध्वाजारोहण कर शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहे।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरौली एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मवई की छात्राओं के बीच हुआ।जिसमें नाहरौली की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबा कमल दास ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष नगर सुघड़ सिंह,ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष खोह भवानी शंकर शर्मा,धनेश सरपंच,श्याम सिंह,रघुनाथ,सोरन,शिवकुमार,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।