सूरौठ में करौली धौलपुर के नवनिर्वाचित सांसद भजन लाल जाटव ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, किया स्वागत सत्कार
सूरौठ। करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद एवं राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा इलाके की जन समस्याओं को लोकसभा में उठाया जाएगा। सांसद जाटव ने यह बात रविवार की शाम को कस्बा सूरौठ के अंबेडकर आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कस्बे के लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद जाटव का जोशीले ढंग से सम्मान किया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सांसद भजन लाल जाटव ने यहां हिंडौन बयाना मार्ग पर स्थित अंबेडकर आश्रम एवं महात्मा ज्योतिबा फुले भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों की बैठक ली। इस अवसर पर सांसद जाटव के साथ हिंडौन विधायक अनीता जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, प्रधान तोताराम झाला टाला विशेष रूप से मौजूद रहे। जिनका भी लोगों ने भव्य सम्मान किया। सांसद जाटव ने कहा कि करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से उनकी जीत पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिंडौन क्षेत्र से 1984 के बाद पहली बार कांग्रेस को बढ़त मिली है। अंबेडकर आश्रम में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा खेड़ी हैवत, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जिला महासचिव विश्राम मीणा, सुगन पटेल, सूरौठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रेमराज मीना, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शर्मा, सेवक राम सरपंच, राम सिंह करूं, मोहर सिंह सरस, सूरौठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष विजय सिंह जाटव, हाकिम सिंह मावई खूंट खेड़ा, मोहर सिंह सरस, नीरज जाटव, पप्पू मेंबर, पुरुषोत्तम जाटव, मनोज मावई, ऋषिराज मावई, राम प्रताप पाराशर, राहुल मीणा, रिंकू मंजर, मनोज मावई, जय सिंह मीणा, भगवान सहाय कटारा, भरत राम डागुर, कल्ला खान, जहीर खान महबूब खान, फजला खान, घनश्याम जाटव आदि ने सांसद भजनलाल, विधायक अनीता जाटव एवं प्रधान तोताराम का साफे एवं मालाएं पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम एवं मनोज मावई के आवास पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कस्बे के लोगों ने सांसद, विधायक एवं अन्य पदाधिकारियों का जोरदार सम्मान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद जाटव से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन का विकास करवाने एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग की। युवा कांग्रेस नेता राहुल मीणा ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर सूरौठ से चौधरिया के नंगला को जाने वाले रास्ते में रेलवे की ओर से की गई चार दिवारी को हटाकर रास्ता सुचारू करवाने की मांग की।