शेरपुर में हनुमान मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

 23 अप्रैल को भरेगा हनुमान मेला बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 

सूरौठ। चौबीसा क्षेत्र के गांव शेरपुर में 23 अप्रैल को भरने वाले मेढे वाले हनुमान मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 23 अप्रैल को हनुमान मेले के अवसर पर बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियां के साथ भव्य शोभायात्रा निकालने एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में काफी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।
मेढे वाले हनुमान मंदिर के महंत अटल गिरी महाराज (मोनी बाबा) तथा ज्ञानदास बाबा ने बताया कि उप तहसील मुख्यालय शेरपुर में 23 अप्रैल को मेंढे वाले हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे शोभा यात्रा शुरू होगी। शोभा यात्रा में हनुमान जी, गणेश जी, राम लक्ष्मण सीता, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, मोटू पतलू, बाल हनुमान, चार्ली चैपलिन आदि की सजीव झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा गांव के मुख्य रास्तों से होकर सीताराम जी के मंदिर पर पहुंचेंगी। मेले के दौरान ठड्डा गायन दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें चौरासी क्षेत्र की ख्याति प्राप्त गायन पार्टियां भाग लेंगी। इसके अलावा रात 10 बजे से किशन सिंह अलबेला मथुरा के कलाकारों की ओर से हास्यप्रद व पौराणिक कथाओं पर नौटंकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मेले के दौरान मनोरंजन के साधन एवं झूले भी लगाए जाएंगे।


Support us By Sharing