समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाजों के 11 वे सामुहिक विवाह की सभी तैयारियां पूर्ण! संत पालीवाल


बांसवाड़ा|समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के द्वारा 11 वा सामुहिक विवाह अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को प्रस्तावित है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समिति के संत एच आर पालीवाल ने बताया कि महर्षि सारस्वत की अध्यक्षता मे 11 वे सामुहिक विवाह आयोजन की अंतिम बैठक विष्णु शंकर पालीवाल व ओम प्रकाश नन्दवाना के मुख्य आतिथ्य मे हि.म., से. 5 मे स्थित आदि गोड समाज के नोहरे मे प्रात: 11.बजे से बैठक का आयोजन कर सभी 14 जोड़ों को सामुहिक विवाह सम्मेलन के एक दिवसीय कार्यक्रम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। संत पालीवाल के अनुसार पदाधिकारियों को बैठक मे कई जिम्मेदारियां सोपी गई। जो क्रमशः इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण- हीरा भाई चंदानी एवं इनकी टीम, भोजन व्यवस्था- प्रेम लता पालीवाल एवं इनकी टीम, घोड़ा-बगी- लग्न मंडप व समठानी मे नम्बर अलॉटमेंट:- प्रवीण व्यास, वित्त व्यवस्था- प्रकाश भावसार, नीतू मुलचंदानी , नाथू लाल शर्मा, राकेश शाह, शोभायात्रा व्यवस्था- राम लाल नकवाल व अर्जुन रंगवानी, देवी लाल दाणा, शिवम शर्मा, समठानी व्यवस्था- खुशवंत पालीवाल व रणधीर मिश्रा, फोटोग्राफर- कनिष्क पालीवाल, पण्डित आचार्य- नीलेश भट्ट, स्वागत व्यवस्था- योगेश चन्द्र पंड्या, विष्णु शंकर पालीवाल, ओम प्रकाश नन्दवाना, महर्षि सारस्वत, बाबूलाल शर्मा, नवनीत त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी, लग्न मंडप व्यवस्था- कैलाश वैष्णव, नेहा भारद्वाज, राजकुमारी माली, नलिनी पंड्या, मीनाक्षी पालीवाल आदि को कार्यभार सोंपा गया। उक्त जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now