मंडी समिति एवं वस्त्र व्यापार संघ के समस्त व्यापारियों द्वारा नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का माला एवं साफा पहनाकर किया स्वागत ,अभिनंदन


आगामी भविष्य में संपूर्ण गंगापुर सिटी के चहुंमुखी विकास का जताया विश्वास

गंगापुर सिटी |हाल ही भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक नियुक्तियों में संगठन सदस्यता पर्व 2024 के अंतर्गत एवं नवनिर्वाचित जिला सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर नई,पुरानी व्यापार मंडी समिति एवं वस्त्र व्यापार संघ के समस्त व्यापारियों द्वारा बाईपास स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर माला एवं साफा पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर गंगापुर सिटी नगर परिषद के पूर्व उपसभापति दीपक सिंहल सहित समस्त व्यापारियों द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के जिलाध्यक्ष की कमान मिलने के पश्चात आगामी भविष्य में अपनी कार्यशैली एवं अनुभवों के आधार पर प्रदेश सरकार से गंगापुर सिटी के चहूंमुखी विकास के लिए विशेष पैकेज बजट और अन्य विकास कार्यों के लिए विशेष बजट आवंटित कराकर अपने कर्तव्य को निभाने का विश्वास जताया गया भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने समस्त व्यापारीगणों के द्वारा किए गए सम्मान से अभिभूत होकर आभार व्यक्त करते हुए गंगापुर सिटी के व्यापार से जुड़े विकास कार्यों और गंगापुर सिटी के चहुंमुखी विकास के लिए अपनी ओर से सकारात्मक अथक प्रयास करने का विश्वास दिलाया गया भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के मंत्री विष्णु डांग्याच, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गोयल ,रमेश चंद, केदार पीतलया गोवर्धन गुप्ता दीनदयाल गुप्ता पिंटू कैमरा ,गिरधारी लाल गुप्ता गिरिराज गुप्ता, रामावतार डोला,खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रहलाद मीठी,श्यामसुंदर गुप्ता,अमित गुप्ता,प्रशांत सिंघल,विष्णु गोयल,महेश,
रेडीमेड कपड़ा बाजार के अध्यक्ष शंभू दयाल,व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम,सुभाष सिंघल,देवेश पितलिया,हरिओम भगत,अरविंद पत्रकार सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now