अटलबन्ध थाना पुलिस के सुपुर्द करते समय मथुरा बाईपास पर पुलिस की पिस्टल छीनकर की मुठभेड़
भरतपुर के सर्कुलर रोड पर चौधरी मैरिज होम के पास हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकाण्ड में शामिल 25-25 हजार के तीन ईनामी आरोपियों तेजवीर तथा उसके साथी युवराज व बन्टी को पुलिस की एक टीम द्वारा देहरादून में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों को भरतपुर लाते समय थाना अटलबन्ध पुलिस के सुपुर्द करने के दौरान थाना उद्योगनगर क्षेत्र में मथुरा बाईपास के हनुमान तिराहे पर बीती देर रात बदमाश तेजवीर ने पिस्टल छीनकर पुलिस के साथ मुठभेड़ की जिसकी बजह से पुलिस की जबाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें आरबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया कि बदमाश तेजवीर द्वारा डीएसटी के कांस्टेबल जगदीश की पिस्टल छीनकर की गई फायरिंग में डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार व थाना अटल बन्ध प्रभारी मनीष शर्मा के सीने पर गोलियां दागी गई लेकिन दोनों पुलिस अधिकारी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की बजह से सुरक्षित बच गए। गौरतलब है कि 27 अगस्त को सर्कुलर रोड स्थित चौधरी मैरिज होम के पास बदमाश तेजवीर व उसके साथियों द्वारा हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही तीनो बदमाश फरार थे।