सीएचसी शंकरगढ़ में निर्मित बीपीएचयू बिल्डिंग के हैंडओवर होते ही शुरू हुई सभी प्रकार की जांच


सीएचसी में आधुनिक उपकरणों से की जा रही सभी प्रकार की जांच

प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई महीने पहले भेजे गए थे । निर्माणाधीन बीपीएचयू बिल्डिंग के हैंड ओवर होते ही सभी प्रकार की जांच शुरू हो गई है जिससे क्षेत्र के मरीजों को काफी सहूलियत मिल रही है।बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत एन एच एम योजना से पी एम अभीम स्वीकृत के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में पब्लिक हेल्थ बी पी एच यू बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इसका मकसद, स्वास्थ्य प्रणालियों को मज़बूत बनाना, आम लोगों की समस्त जांच एवं शरीर में मौजूद सभी अवयवों की जांच करके उनके विकारों का पता लगाना है। साथ ही इसकी स्थापना सभी महामारियों से निपटने के लिए तैयार करना भी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अभिषेक सिंह के प्रयास से उक्त बिल्डिंग को एक कुछ दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र को हैंडओवर कर दिया गया । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस लैब में कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। जैसे सीबीसी मशीन, ऑटो एनालाइजर मशीन , बायोकेमिकल मशीन, सेंटीफ्लूट मशीन , यूरीन इनालाइजर मशीन आदि। अत्याधुनिक उपकरण द्वारा मरीजों की सभी प्रकार की निःशुल्क जांच की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार की साधारण जांच, खून, यूरिन, सीबीसी, एल एफ टी, सी टी बी टी, के एफ टी, पी टी आई एन आर, सीरमज , एलोगेट लाइट आदि जांच पूरी तरह से निःशुल्क की जाती है। लैब में तीन नए स्टाफ रखे गए हैं।इससे क्षेत्र के मरीजों को काफी सहूलियत मिली है। उन्होंने अन्य लोगों से भी इसका लाभ उठाने की अपील की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now