क्रिकेट व खो खो में अल्लापुर तो कबड्डी में बेरना रहा विजेता
छाण 10 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य पूर्ण हो गया है। अब विजेता टीम ब्लॉक लेवल पर भाग लेगी।
ग्राम पंचायत अल्लापुर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में अल्लापुर सुखवास बाडपुर बैरना गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें विजेताओं में क्रिकेट, खो खो, रस्सा कसी में अल्लापुर विजेता रहा तो वहीं कबड्डी पुरुष वर्ग में बेरना ने जीत हासिल की। विजेताओं का हौसला अफजाई करने के लिए गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अल्लापुर में कार्यवाहक संस्था प्रधान हेमराज मीना की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बृजेश बैरवा, व मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच लटूर सैनी, ग्राम सचिव रवि चैधरी, सेकेट्री महावीर चैधरी आदि रहे। विजताओ को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ रामभजन बैरवा, बलवीर शर्मा, सत्यनारायण परिडवाल आदि मौजूद रहे।