दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकलना का आरोप

Support us By Sharing

पीडिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ कराया मामला दर्ज 5 लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग का

नदबई|दहेज में 5 लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है की उसके पति की राजस्थान पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि पहरसर थाना लखनपुर निवासी इन्द्रादेवी पुत्री डालचन्द ने मामला दर्ज कराया है कि पीड़िता की शादी मूडपुरी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर निवासी लोकेश पुत्र भरती माली के साथ से 2013 संपन्न हुई थी। पीड़िता ने बताया की उसके पिता ने शादी में सामर्थ्यनुसार दान दहेज दिया था। पीड़िता ने बताया की शादी के बाद पीड़िता का पति लोकश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता रहा था, जैसे ही उसके पति का वर्ष 2018 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयन हुआ, तो तब से पीड़िता का पति लोकेन्द्र, ससुर भरती एवं सास जमुना दहेज में 5 लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल मांग को लेकर पीड़िता को तंग करने लगे। पीड़िता का कहना है की कई बार पति सहित ससुराल वालों को समझाया, लेकिन वह दहेज की मांग पर अड़े रहे। दहेज में 5 लाख रूपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Support us By Sharing