सवाई माधोपुर 27 अक्टूबर। बाटोदा भावड़ के किसानों ने विधायक लालसोट को ज्ञापन देकर मोरल बांध पूर्वी नहर में चल रहे हैं पक्के कार्य की गुणवत्ता को सही नहीं बताते हुऐ इस कार्य में अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा मिलीभगत करते हुऐ धंाधली का आरोप लगाया है।
बाटोदा के किसान बुधराम माली, रामचरण माली, प्रेम राज, रामवीर, सियाराम माली ने बताया कि नहर के माइनर नंबर 7 से 10 तक चल रहे पक्के निर्माण कार्य में अनियमित बरती जा रही है। जिसकी जानकारी एईएन देने के बाद भी कार्यशैली एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं किया गया। किसानों का कहना है आने वाले 10 से 15 दिन बाद मोरेल बांध की पूर्वी नहर को खोलने की जानकारी मिल रही है लेकिन अभी तक माइनर नंबर 7 से 10 तक की कोई साफ सफाई नहीं हुई है। जिससे किसानों को पानी नहीं मिल पाएगा। क्योंकि साफ सफाई नहीं होने के कारण पानी रुक जाता है और आगे नहीं पहुंच पाता। बेरखण्डी टेल के किसानों को हर साल नहर का पानी नहीं मिलता।
भावड़ के किसान हीरालाल कजोड़ बद्री पूरणमल घमंडी कजोड़ आदि का कहना है कि माइनर नंबर 8 पर किसानों को आवागमन के लिए पुल की आवश्यकता है। अभी नहर का पक्का निर्माण कर चल रहा है और समय रहते हुए माइनर नंबर 8 पर पुल बना दिया जाता है तो किसानों को आवागमन में सुविधा होगी। किसानों का कहना है कि समय रहते हुए नहर की साफ सफाई नहीं हुई व माइनर नंबर 8 पर पुल नहीं बना तो आने वाले समय में किसानों को आवागमन में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।