मुख्यमंत्री से की जांच की मांग
भरतपुर|प्रसूता व जननी महिलाओं की स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही 104 जननी एक्सप्रेस सेवा व ममता हेल्थ एक्सप्रेस सेवा में भारी घोटालों के आरोप लगाते हुए लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र कंसाना ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से घोटालों की जांच व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कंसाना ने शनिवार को बयाना में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इन घोटालों में संबंधित कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी व कई निचले व कई उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह घोटाला फर्जी फोन कॉल्स के जरिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवाकर और फर्जी लोकेशन दिखाकर व फर्जी बिलों का भुगतान उठाकर यह घोटाला करके सरकार के खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। सरकार व जनहित में इसकी जांच की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने ममता हेल्थ एक्सप्रेस सेवा में ट्रैवलिंग व ट्रांसपोर्टेशन घोटाले के साथ ही बड़े दवा घोटाले के भी आरोप लगाते हुए इस पूरे नेटवर्क की निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तथा वसूली कराने की मांग की है। कंसाना ने बताया कि इस घोटाले का पता उन्हें आरटीआई से ली गई सूचनाओं से लगा है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की है कि इस घोटाले का नेटवर्क पूरे प्रदेश भर में भी बड़े पैमाने पर फैला हो सकता है।