नदबई कृषि मंडी परिसर में चार दुकानों के टूटे ताले, नगदी सहित दस्तावेज चोरी का आरोप


विरोध में व्यापारियों ने रखी कृषि मंडी बंद, व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर लगाया सवालिया निशान

मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच पडताल कर अन्य आरोपियों की कर रही तलाश

नदबई, 25 अक्टूबर।कस्बे में डहरा रोड स्थित कृषि मंडी परिसर में चार दुकानों का ताला तोड़ चोरी की बारदात होने के चलते व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। वही, आरोपी गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कृषि मंडी बंद करने का निर्णय लिया। मामलें में पुलिस ने जांच पडताल कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। विभागीय सूत्रों की मानें तो देर रात कृषि मंडी परिसर स्थित कजौडी रामबाबू फर्म, रमन अवध फर्म, बाबू ललित कुमार फर्म व सरमन शिवदयाल फर्म का ताला तोड़ अज्ञात चोर तिजोरी में रखी नगदी सहित अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी होने पर व्यापारियों ने मंडी परिसर में एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। वही, आरोपी गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मंडी परिसर को बंद कर दिया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य का नही लगा सुराग:- उधर, पुलिस ने मामलें में देर शाम बैलारा निवासी कल्लाराम उर्फ दाऊ पुत्र चंदू जाटव व बालकिशन पुत्र श्यामा जाटव को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी कल्लाराम उर्फ दाऊ ने दूसरे आरोपी बालकिशन जाटव के पुत्र हसीन जाटव सहित दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच पडताल कर कल्लाराम उर्फ दाऊ व चोरी की बारदात में सहयोग करने पर बालकिशन जाटव को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :  राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now