आईसीएआई भीलवाड़ा शाखा की 2025-29 कार्यकारिणी समिति का गठन एवं कार्यभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भीलवाड़ा शाखा में 2025-29 कार्यकारिणी समिति का गठन एवं कार्यभार ग्रहण समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। वर्तमान कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित टीम को विधिवत रूप से पदभार सौंपा। 2025-26 की नई कार्यकारिणी समिति मे अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी, उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार, सचिव सीए अक्षय सोडानी, कोषाध्यक्ष सीए सत्यनारायण लाठी, सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी, सीएमआईबी अध्यक्ष सीए अशोक बोहरा, सीपीई अध्यक्ष सीए पुनीत कुमार मेहता, एक्स-ऑफिशियो सदस्य सीए निर्भीक गांधी ने कार्यभार संभाला। निर्वतमान अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी को शाखा का औपचारिक कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर समिति के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने शाखा की प्रगति और समृद्धि के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने नव-निर्वाचित समिति को हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी आने वाले वर्षों में संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।