डीग 30 मार्च | वीर क्रांतिकारी भगत सिंह के शहीद दिवस के अवसर पर तेजस अकादमी एवं महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के द्वारा आयोजित महामेंगा टेस्ट पुरुस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को शहर के कामां रोड़ स्थित एक निजि फार्म हाउस पर किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाज सेविका मोनिका जैन,अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के युवा अध्यक्ष मोहित जोशी, पूर्व पार्षद अर्चना किराड़, डॉ जीतेन्द्र सिंह,अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन स्वरुप पाराशर,रोशनी महिला मंडल अध्यक्ष मीरा गोयल,कैप्टन प्रथम सिंह,वैवी मौसी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थी।
इस दौरान मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
जहां महामेंगा टेस्ट में प्रथम , द्वितीय,तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पटका व प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाज सेविका मोनिका जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों अनुशासन व समाज सेवा से सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करना ही विधार्थी की सच्ची पहचान होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहित जोशी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ आप संस्कारित शिक्षा भी आप बालकों को प्रदान करें।
विशिष्ट अतिथि के रुप में अर्चना किराड़, डॉ जीतेन्द्र सिंह,मोहन स्वरुप पाराशर,विनिता पचौरी,मीरा गोयल,प्रथम सिंह,अजय जैन से भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर राजेंद्र फौजदार,पंकज भूषण गोयल,पीतम सरपंच,सुन्दर सरपंच,भगवान सिंह कोली, अखिलेश फौजदार,सुनील चाहर, वीरेंद्र चौधरी,राम शर्मा,महेश वशिष्ठ,अरुण शर्मा, सुरेंद्र फौजदार,प्रियांशु खण्डेलवाल,वकील अहमद,बंटी गुरुजी,हेमन्त शर्मा,नीतू कोली,मधु जैन,बृजेश ठाकुर,खन्ना सर,नरेश फौजदार,हरचंद पहलवान सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।