*विद्या निकेतन बड़ोदिया में शिक्षक दिवस पर पूर्व छात्र परिषद ने शिक्षकों का किया बहुमान


विद्यालय की व्यवस्था सम्भाली कक्षा दसवीं के भैया बहिनो ने

हमारा लक्ष्य सभी भैया-बहिन अपने जीवन मे उत्कृष्ट सेवाओं तक सफलता प्राप्त करे-त्रिवेदी

बांसवाड़ा| बड़ोदिया कस्बे में संचालित विद्या निकेतन विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि शिक्षक दो तरह के होते है शैक्षिक और आध्यात्मिक जो शिक्षा के साथ धर्म, समाज और परिवार का कल्याण करना सिखाते है। आज शिक्षको के प्रति सम्मान को स्थापित करने का दिन है।अपने से उम्र में बड़े लोगो को चरण स्पर्श का नियम प्रतिदिन हमारे संकल्प में होना चाहिए।हमारा लक्ष्य एक ही है सभी भैया-बहिन जीवन मे उत्कृष्ट सेवाओं को प्राप्त कर अपने माता पिता, गुरुओ व समाज का नाम रोशन करें।विद्यालय भैया बहिनो के लिए एक साधना स्थल है जिसमे रहकर वे अपने जीवन मूल्यों को शिखर तक पहुचाने का कार्य करते है। आज गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का दिवस है। आत्मा से परमात्मा को मिलाने में जो योजक कड़ी का कार्य करता है वही गुरु होता है।भविष्य में समाज मे रहकर श्रेष्ठ,संस्कारित और व्यावहारिक बने ऐसा संकल्प ले।वरिष्ठ आचार्य सुरेश शुक्ला ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी एवं अभिभावक लालसिंह पाटीदार ने समस्त आचार्य-दीदियों को उपहार भेंट किया । मीडिया प्रभारी कपिल जोशी ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्रों ने सभी शिक्षकों का उपरणा द्वारा और उपहार देकर सम्मानित किया जिसमे पूर्व छात्र परिषद के निशंक जोशी,धीमान जोशी,दिव्यांशु शुक्ला,मनीर जोशी,हिमांशु पंचाल,राज ठाकुर उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय की सारी व्यवस्था कक्षा दसवीं के भैया बहिनो ने संभाली जिसमे प्रधानाचार्य का दायित्व दसवीं के भैया जनक परमार ने एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ का दायित्व दसवीं के भैया बहिनो ने अनुशासनपूर्वक संभाला। प्राधानाचार्य का दायित्व निर्वहन करने वाले भैया जनक परमार ने कहा कि वास्तव में आज हमको अनुभव हुवा की एक प्राधानाचार्य मय स्टाफ किस प्रकार से विद्यालय का संचालन करते है ।इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में होने चाहिए ताकि भैया बहिनो का आत्मविश्वास बढ़े। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें :  आग लगने से घरेलू सामान व एक की जल जाने से मौत‌


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now