मानटाउन संकुल का पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 17 नवम्बर। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानटाउन में भारतीय शिक्षा समिति सवाई माधोपुर के मानटाउन संकुल के द्वारा पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मॉं भारती एवं मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराते हुये उपस्थित पूर्व छात्रों को तिलकार्चन कर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि विद्या भारती का कार्य कई वर्षों से चलने के कारण अपने विद्यालयों में पढ़े हुए छात्र बड़ी संख्या में समाज में प्रतिष्ठित हो चुके हैं। इन पूर्व छात्रों से सतत संपर्क बना रहे, इस उद्देश्य से सभी विद्यालयों में एवं प्रान्त स्तर पर पूर्व छात्र परिषदों का संगठन सक्रिय है। इससे उनके संस्कारों का तो पुनर्जागरण होता ही है, साथ ही विद्या भारती के अनेक सेवा प्रकल्पों में उनकी व्यक्तिगत तथा आर्थिक रूप में सक्रिय सहभागिता रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व छात्र विशाल कुमावत सहायक अभियन्ता ने कहा विद्या मन्दिर से प्राप्त संस्कार से सभी सद्गुणों का विकास होता हैं। पूर्व छात्रा डॉ. पारुल गुप्ता ने बताया कि विद्या मन्दिर से प्राप्त संस्कारों की प्रेरणा से ही आज मैं अस्पताल में मरीजों की सेवा समर्पण भाव से करती हूँ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा उपाध्यक्ष विद्या भारती संस्थान, जयपुर ने पूर्व छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती के कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। पूर्व छात्र आशीष त्रिवेदी ने मंच संचालन किया। पूर्व छात्र रजत भारद्वाज, रमाकांत शर्मा, संजय पहड्वा, सत्यप्रकाश सिंहल, देवेश गोयल, माधव शर्मा, हरीश वर्मा, हरेन्द्र मित्तल, प्रमोद नागर, शुभम वैष्णव, आशीष जैन, सौरभ माथुर, राहुल सिंह, वन्दना गोयल आदि ने क्रमशः अपने-अपने अनुभव साझा किये। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त सत्यप्रकाश सिंहल व्याख्याता ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा, प्रधानाचार्य गिर्राज शर्मा, दामोदर शर्मा, हंसराज वैष्णव, सुमन श्रीमाल, रमेश चन्द पूर्विया, लक्ष्मीकांत शर्मा, दीनदयाल शर्मा, हनुमान योगी, सहायक प्रधानाचार्य नमिता जैन, आचार्या मंजू बंसल, ममता शर्मा, ममता गर्ग, ऊषा नागर, विमला व्यास, आचार्य नरेन्द्र गुप्ता, महेश शर्मा, हिमांशु कुमावत, भैरुलाल सैनी, राधेश्याम महावर, हंसराज कुम्हार, भवानी सिंह, गिर्राज अग्रवाल, सुरेन्द्र मीणा, शैलेन्द्र, राजेश गौत्तम, शंकरलाल सैनी, आत्माराम, सीताराम माली आदि उपस्थित रहें।


Support us By Sharing