बागीदौरा| विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में विद्यालय के पूर्व छात्रों का पुरातन छात्र सम्मेलन ‘ समन्वय 2024 का आयोजन विद्यालय छात्र परिषद व विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र गोविंद राठौड़ ने की।मुख्य अतिथि के रूप में हिरजी भाई पटेल (विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि नीरज दोसी(प्रबंध समिति सह सचिव व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बागीदौरा),कपिल पाटीदार के अति विशिष्ट आतिथ्य व मुख्य वक्ता नवनीत शुक्ल(मंत्री, विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा) रहे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया । अतिथि परिचय व प्रतिवेदन पूनम सोलंकी प्रधानाध्यापिका ( विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा)ने करवाया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष गोविंद राठौड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा के साथ साथ प्राप्त संस्कार जीवन में परिलक्षित हो रहे हैं उन्होंने बालक की प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम में देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवनीत शुक्ल ने पंच प्रण कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता राष्ट्रभक्ति की भावना,जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना ताकि देश आर्थिक रूप से समृद्ध बन सके,नागरिक कर्तव्य की बात कही।उन्होंने विकसित राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देश हित में कार्य करे।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र धार्मिक रावल,निखिल सोनी,मेघना सोनी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नीरज दोसी ने समर्पण सेवा व संस्कारों की बात कही उन्होंने आदर्श नागरिक सामाजिक समरसता की आवश्यकता की बात कही। नीरज दोसी ने तीन ऋणों की तरह विद्यार्थी ऋण को भी चुकाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें संयोजक कपिल पाटीदार सहसंयोजक हार्दिक सोनी व गोविंद पटेल को बनाया गया। इस तरह परिषद सदस्य के रूप में धार्मिक रावल,रविराज पाटीदार,राघव जोशी,मिथिल सोनी,राजेश पाटीदार,मोहित पाटीदार,हिमजा जोशी,दीपिका बारोड व मेघना सोनी का मनोनयन किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र हार्दिक सोनी ने किया। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी भरत रख ने दी ।