कुशलगढ़| विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ में विद्यालय के पूर्व छात्रों का पुरातन छात्र सम्मेलन 2024 का आयोजन विद्यालय छात्र परिषद व विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्ध समिति के संरक्षक ने की।मुख्य अतिथि के रूप में ललित गोलेछा व मनोहर भाई कावडीया (विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष), मुकेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि प्रविण त्रिवेदी पूर्व आचार्य धर्मेश जानी दिलीप पचाल उपस्थित थे। मुख्य वक्ता गोपाल सिंह राव विभाग संस्कार केन्द्र प्रमुख रहे प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया । अतिथि परिचय व प्रतिवेदन कैलाश राव प्रधानाध्यापक (विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ)ने करवाया नभेया बहिनो ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा के साथ साथ प्राप्त संस्कार जीवन में परिलक्षित हो रहे हैं उन्होंने बालक की प्रारंभिक शिक्षा हिंदी माध्यम में देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोपाल सिह राव ने पंच प्रण कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता राष्ट्र भक्ति की भावना जीवन में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना ताकि देश आर्थिक रूप से समृद्ध बन सके। नागरिक कर्तव्य की बात कही। उन्होंने विकसित राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हुए देश हित में कार्य करे।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रो ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संयोजक नितिन सोलंकी सहसंयोजक परिक्षित पचाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र नितिन सोलंकी ने किया। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी रुपसिह ने दी ।