टेक्सटाइल कॉलेज में आज होगा एलुमनाई स्नेह मिलन 2024 का आयोजन

Support us By Sharing

भूतपूर्व विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित वर्तमान विद्यार्थी

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के पांसल चैराहा स्थित टेक्सटाइल कॉलेज में रविवार को भूतपूर्व विद्यार्थियों की थ्राइविंग इंजीनियरिंग एलुमनाई संस्था द्वारा स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीएन व्यास ने बताया कि भूतपूर्व विद्यार्थियों की संस्था द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से अलग-अलग क्षेत्र में कार्यरत 100 से अधिक डेलिकेट भाग लेंगे। संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग जगेटिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति डॉ एसके सिंह होंगे एवं विशिष्ट अतिथि संगम इंडिया लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डॉक्टर एसएन मोदानी एवं केपी टैक्सटाइल जयपुर के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल होंगे। संस्था के प्रमुख सचिव प्रशांत सिंह परमार एवं कोषाध्यक्ष प्रतीक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के शुरुआत में नेटवर्किंग सेशन रखा गया है एवं उसके बाद कुलपति के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप डांगी एवं उनकी कार्यकारिणी का सम्मान किया जाएगा। टेक्सटाइल कॉलेज के प्राचार्य व्यास ने कहां कि संस्था ने आगामी 5 वर्ष को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के भारत विकसित कार्यक्रम के अनुरूप टेक्सटाइल के क्षेत्र में विद्यार्थियों के विकास के लिए और भी कई कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। सहायक प्रोफेसर धर्मेंद्र चैधरी ने बताया कि एटीट्यूड टेस्ट एवं साक्षात्कार के माध्यम से ऐसे बच्चों का चयन किया जाता है जो मेधावी हैं और आर्थिक तौर पर कमजोर भी हैं। सह कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार ने बताया की कार्यक्रम में भीलवाड़ा टेक्सटाइल क्षेत्र के के जाने-माने उद्यमी भाग लेंगे एवं एलुमनाई एवं संकाय सदस्यों के साथ इस टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रोत्साहन हेतु चर्चा करेंगे। केपी टैक्सटाइल्स जयपुर कार्यक्रम के स्पॉन्सर है। राबाटैक्स, एऑन कमर्शियल, रिटर इंडिया, टेडी डैडी, पिकेनॉल कार्यक्रम के मर्चेंडाइजिंग पार्टनर्स है एवं आई मैड एवं टेक्सटाइल मिरर क्रमशः डिजिटल एवं मीडिया पार्टनर है। कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही स्टाफ सदस्यों ने पूर्व विद्यार्थियों के स्वागत की जोर शोर से तैयारियां करनी शुरू कर दी है एवं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थी भी अपने करियर के मार्गदर्शन हेतु उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित है।

वर्तमान विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे भूतपूर्व विद्यार्थी

संस्था के वरिष्ठ सलाहकार कृष्ण गोपाल भदादा एवं कमलेश बाहेती ने बताया कि संस्था की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25000 प्रति विद्यार्थी के हिसाब से लगभग 30 विद्यार्थियों को साढे सात लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। संस्था के डिप्लोमा एवं 1992 से लेकर 2018 बैच के प्रत्येक भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा एक-एक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है कई विद्यार्थी तो अपने परिजनों की याद में अपने स्तर पर ही 25000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में देते हैं। छात्रवृत्ति प्रोजेक्ट को देख रहे संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने बताया कि यह छात्रवृत्ति ऐसे जरूरतमंद एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जिन्हें सरकार द्वारा अथवा किसी भी संस्था से किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं प्राप्त हो रही है।

2010 में छात्रवृत्ति योजना की हुई शुरुआत

संस्था के सचिव अभिनव जागेटिया ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत महज 10000 से सन 2010 में की गई थी एवं वर्तमान में प्रतिवर्ष संस्था 7 से 8 लाख रुपए सालाना ऐसे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान कर रही है संस्था का उद्देश्य है कि आने वाले वर्षों में ऐसे विद्यार्थी काबिल पदों पर पहुंच कर वर्तमान में पढ़ रहे इसी प्रकार के बच्चों की मदद करें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *