सांसद संजना जाटव का कहना है कि मेरे पति, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी ताकत हैं
अब ड्यूटी के दौरान भी मेरे साथ रहेंगे
‘मेरे पति मेरी ताकत और सहारा हैं’
भरतपुर|संजना जाटव की शादी 2016 में अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र के गांव समूची निवासी कप्तान सिंह से हुई थी। कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अलवर के थानागाजी थाने पर कार्यरत थे। सांसद संजना जाटव का कहना है कि मेरे पति, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी ताकत हैं। अब ड्यूटी के दौरान भी मेरे साथ रहेंगे। वहीं पति कप्तान सिंह का कहना है कि मेरे साथ रहने से उनका मनोबल और हिम्मत बढ़ेगी।
कार्यक्रम में साथ रहते हैं पति कप्तान
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान जब संजना जाटव थक जाती थीं तो उनके पति द्वारा उनका मनोबल और हिम्मत बढ़ाई जाती थी। उन्हें किस तरह से लोगों से बातचीत करनी है, यह उनके पति बताते रहते थे। इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर के भी उन्हें सतर्क करते रहते थे। सांसद बनने के बाद पति विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने दौरान अधिकांश तौर पर साथ रहते हैं।
राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद
संजना जाटव सबसे पहले 2021 में अलवर के वार्ड नंबर 29 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ीं और विजय हुईं। इसके बाद 2023 में कठूमर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने विधायक का टिकट दिया। हालांकि संजना मात्र 409 वोट से विधानसभा का चुनाव हार गईं। फिर कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से संजना जाटव को उम्मीदवार बनाया और संजना जाटव ने भाजपा के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को करीब 52,000 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की। इसके साथ ही वो मात्र 26 साल की उम्र में राजस्थान की सबसे कम उम्र की सांसद बन गईं।