पेढमाला में चल रही भागवत कथा में दो भागवत आचार्य का अदभुत मिलन

Support us By Sharing

हिम्मतनगर|तालुका के पेढमाला गांव में चल रही भागवत कथा में पहुंचे बांखोर गांव में कथा कर रहे कथा वाचक पंकजभाई व्यास। पेढमाला गांव के व्यासपीठ पर वक्ता सागरभाई भट्ट और बांखोर गांव में कथा कर रहे पंकजभाई व्यास का पेढमाला गांव में कथा पांडाल में पहुंचने पर एक ऐतिहाकिक पल देखने को मिला। पंकज भाई ने व्यास पीठ को नमन कर के व्यास पीठ के बाजू में साथ ग्रहण किया। ये अद्भुत नजारा पेढमाला गांव में पहलीबार देखने को मिला। इस से पूर्व कथा में सागरभाई ने व्यास पीठ से कृष्ण की लीलाओं का विस्तार से प्रवचन किया। बांखोर के कथा वाचक पंकज भाई ने कहा कि ” भगवान की कथा सुनने से भगवान में श्रद्धा बढ़ती है और उसकी अपेक्षा भी भगवत्प्राप्त महात्माओं का जीवन-चरित्र एवं सत्संग पढ़ने तथा सुनने से भक्ति का प्राकट्य शीघ्र हो जाता है।सर्व संदेह नष्ट हो जाते हैं।


Support us By Sharing