आपसी सहमति से होगा अंबेडकर भवन का निर्माण


बौंली, बामनवास| क्षेत्र के निवाई रोड बौंली स्थित गुप्तेश्वर रोड के पास भूमि को लेकर मां श्यामा देवी समिति मीणा समाज एवं अंबेडकर भवन समिति द्वारा चले आरहे सात दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं विवाद का प्रशासन द्वारा सुलह कराने के बाद आपसी सहमति से निस्तारण हो गया, अब दोनों पक्ष मिलकर आपसी सहमति से कराएंगे अंबेडकर कर भवन का निर्माण । 8 अप्रैल मंगलवार को उपखंड कार्यालय पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के समक्ष अंबेडकर सेवा समिति एवं मां श्यामा देवी सेवा समिति के पदाधिकारी की एक समझौता वार्ता शुरू की गई, विचार विमर्श के बाद दोनों के पदाधिकारी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली, समझौते के तहत अंबेडकर भवन हेतु आवंटित खसरा नंबर 6523 1915 रकबा 0.08 है एवं खसरा नंबर 6525 1919 रकबा 0. 04 कीता एक कब जीरो 12 है मैं अंबेडकर सेवा समिति बौंली के पदाधिकारी एवं मां श्यामा देवी समिति बौंली के पदाधिकारी द्वारा विचार विमर्श कर आपसी सहमति से निर्णय कर लिया गया कि उक्त खसरा नंबर का आवंटित नशे के अनुसार प्रशासन द्वारा सीमाज्ञान कराने के बाद मां श्यामा देवी मंदिर व मोक्ष धाम को यथावत रखते हुए शेष भूमि पर अंबेडकर भवन निर्माण कराया जाएगा, जो सार्वजनिक होगा इन दोनों विवादों के समाप्त हो जाने से नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने राहत के सांस ली, जहां अंबेडकर भवन निर्माण आमजन की आस्था थी वहीं रावत समाज का मां श्यामा देवी मंदिर एवं मोक्ष धाम बहुत पुराना और काबिज पूजा स्थल था ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now