बौंली 9 अप्रैल। क्षेत्र के निवाई रोड बौंली स्थित गुप्तेश्वर रोड के पास भूमि को लेकर मां श्यामा देवी समिति मीणा समाज एवं अंबेडकर भवन समिति द्वारा चले आरहे सात दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं विवाद का प्रशासन द्वारा सुलह कराने के बाद आपसी सहमति से निस्तारण हो गया। अब दोनों पक्ष मिलकर आपसी सहमति से अंबेडकर भवन का निर्माण करायेगें।
उपखंड कार्यालय पर 8 अप्रैल मंगलवार को एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के समक्ष अंबेडकर सेवा समिति एवं मां श्यामा देवी सेवा समिति के पदाधिकारी की एक समझौता वार्ता की गई। विचार विमर्श के बाद दोनों के पदाधिकारी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रशासन द्वारा सीमाज्ञान कराने के बाद मां श्यामा देवी मंदिर व मोक्ष धाम को यथावत रखते हुए शेष भूमि पर अंबेडकर भवन निर्माण कराया जाएगा, जो सार्वजनिक होगा।
इन दोनों विवादों के समाप्त हो जाने से नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने राहत के सांस ली, जहां अंबेडकर भवन निर्माण आमजन की आस्था थी वहीं रावत समाज का मां श्यामा देवी मंदिर एवं मोक्ष धाम बहुत पुराना और काबिज पूजा स्थल था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।