बामनवास में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती


बामनवास।बामनवास उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति परिसर में सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीशचंद्र मीणा रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर पूर्व प्रधान शिवचरण बैरवा ने शिरकत की। कार्यक्रम में सांसद मीणा ने बाबा साहब के जीवन की कहानी बताते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा की बाबा साहब ने शोषित, पीड़ित, पिछड़ों के लिए कई नेक कार्य किए है। जिनकी बदौलत प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता से जीने के अधिकार मिला। मीणा ने शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि आज के समय में पढाई जीवन का आधार है। शिक्षा समाज उत्थान के लिए सबसे बड़ा हथियार हैं। कार्यक्रम स्थल पर पद-दंगल का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें कई गायक कलाकारों द्वारा बाबा द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का बखान किया गया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी गुर्जर, शंकरलाल मीणा, घनश्याम आईएएस, भरतलाल मीणा, कमलेश बिछौछ, रमेशचंद सरपंच, हरिमोहन, पूर्व सरपंच श्यामलाल, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मीणा, शांतिलाल, रामवतार, रामभरोसी, कैलाश अध्यापक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now