रविदास आश्रम पर अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन, भाजपा कार्यकर्ता समारोह में शामिल


पूर्व एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री ने कहा- राष्ट्र प्रथम सिद्वान्त पर चलते हुए योजनाओं का हो प्रचार-प्रसार

नदबई।नदबई कस्बे के रविदास आश्रम पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय की अध्यक्षता में भारत रत्न डॉं भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव समारोह के चलते अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य वक्ता एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रामकिशन वर्मा रहे। जबकि, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा मुख्य अतिथि व संयोजक रज्जनसिंह, हंसिका गुर्जर, दिलीप सिनसिनवार, दुर्गेश बूटोलिया, दिनेश भातरा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों ने डॉं अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह दौरान जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने डॉं अंबेडकर की जीवनी पर चर्चा करते हुए शोषित, पीडित व दलित समाज की विचारधारा को सजग करना व मानवीय अधिकार दिलाना ही डॉं अंबेडकर का मुख्य लक्ष्य बताया। वही, शोषित व दलित समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। जबकि, मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश महामंत्री ने दलित व शोषित समाज के युवाओं को डॉं अंबेडकर के मार्ग दर्शन पर चलने का आहृवान करते हुए एकजुट होने को कहा। वही, कार्यकर्ताओं को राष्ट्र प्रथम के सिद्वान्त पर चलते हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व चिन्हिृत व्यक्तियों को लाभान्वित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना का सफल क्रियान्वन करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया, गिरधर जाटव, डहरा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, सेवर मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, पार्षद परशुराम बिहारिया, गोपाल कोली, शिवराम शर्मा, ओमवती लवानिया, ओमप्रकाश सिनसिनवार, दीनदयाल बिहारिया, हरीशंक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now