कामां में अमीन पठान पर लगी बाहरी उम्मीदवार की छाप, शायद कामां की जनता पठान को कर पाए स्वीकार
अमीन पठान आईपीएल के मैच में अपना मैच जीतना चाहते है, कामां की जनता को आईपीएल के मैच दिखाने का दिया जा रहा लॉलीपाप
अमीन पठान कामां में भाजपा के टिकट पर चुनाव की तैयारी करने में जुटे हुए हैं
भरतपुर- की कामां विधानसभा सीट जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, इस सीट पर कई इतिहास रचे गए है। जहां तीन राज्यों में विधायक रहे तैयब हुसैन की बात करे या फिर तैयब हुसैन को विधानसभा चुनाव हरा चुके पूर्व विधायक मदन मोहन सिंघल की, हालांकि इस सीट पर वर्तमान में तीन राज्यों में मंत्री रहे तैयब हुसेन की बेटी जाहिदा खान विधायक है, जो सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी है।
लेकिन भाजपा की ओर से दावेदारी जता रहे, जिन पर बाहरी उम्मीदवार की छाप लगी हुई है, और जिनका भरतपुर के साथ-साथ कामां विधानसभा से कोई दूर दूर तक लेना देना नही रहा है,वह हवाई लैंडिग करने की फिराक में जुटे हुए हैं आरसीए के उपाध्याक्ष अमीन पठान, अपना सियासी पारा नापने में लगे हुए है।
सबसे बडी बात ये यह कि वह आईपीएल के पास बांटकर कामा की जनता को गुमराह कर चुनाव जीतना चाहते है। अमीन पठान ने आईपीएल के मैच दिखाने का अभी कामां का ठेका ले रखा है और वह जगतपुरा अपने आवास से आईपीएल के पासों की सप्लाई कर रहे है। लेकिन बडा सवाल यह है कि क्या कामां की जनता सिर्फ आईपीएल के पासों पर अपने नेता को चुनेगी। लेकिन पठान यह समझ नही पा रहे है कि कामां में मंत्री जाहिदा खान को चुनाव हराना आसान नही है। उनकी मेव समुदाय पर जबरदस्त पकड़ है, उनके बेटा-बेटी दोनों प्रधान है। ऐसे में अमीन पठान उनके आस पास भी खडे नही हो पाएंगे। सबसे बडी बात यह है कि वैसे भाजपा की ओर से अगर उन्हे उम्मीदवार बनाया जाता है तो शायद, अब तक सबसे कमजोर उम्मीदवारों में उनकी गिनती रहेगी। लेकिन भाजपा अमीन पठान को टिकट ना देकर स्थानीय नेता को टिकट दे तो मजबूत स्थिति में रहेगी। वैसे पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सिर्फ एक टिकट युनूस खान को दिया था। कामां की जनता का मानना है कि बाहरी उम्मीदवार पठान जाहिदा को टक्कर नही दे पाएंगे। लेकिन बडी बात यह है कि, क्या भाजपा इस गलती को करती है, या फिर जिस पर बाहरी का तमगा लगा हुआ है, उसको कामां से क्लीन बोल्ड कर अन्य उम्मीदवार उतारती है।
वैसे अमीन पठान और उनके बेटे ने कामां में रोजा इफ्तार पार्टी, मैच और अब ब्लड डोनेसन कैंप लगा रहे है। लेकिन कामां की जनता अमीन पठान को स्वीकार नही कर पाएगी।
P.D. Sharma