भीषण शीतलहर के बीच कई जिलों में होगी बारिश, राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर


Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम बलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेस के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और पश्चिमी हवाओं के कारण शीतलहर भी बढ़ेगी।

भारत के कई इलाकों में भीषण ठंड के साथ बारिश, कोहरा और ओलावृष्टि देखने को मिली है। इस दौरान लोगों ने भीषण ठंड झेली है। अब पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है। राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम वइभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में कई जगह बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बारिश होने के बाद तापमान में कमी देखने को मिलेगी और ठंड का प्रकोप तेज हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरे प्रदेश के मौसम का हाल।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के बीकानेर, जयपुर के साथा भरतपुर संभाग में अभी कहीं कहीं शीतलहर और शीत दिवस दर्ज होने की संभावना है। एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही कई जिलों में हल्के बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :  पृथ्वी पर अगर वृक्ष रहेंगे तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा: महेश मंडोवरा

राज्य में बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, जालौर व संगरिया में 4.3 डिग्री, सिरोही में 4.4 डिग्री, चूरू और दौसा में 4.7 डिग्री और बारां जिले के अंता में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार की सुबह राज्य भर के लगभग सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now