अमित शर्मा परशुराम रक्षा दल के जिला अध्यक्ष मनोनीत
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन के परशुराम रक्षा दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोहर लाल शर्मा ने अमित कुमार शर्मा निवासी मलारना डूंगर को परशुराम रक्षा दल जिला सवाई माधोपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।