डीग।अमरदीप सैन।27 अप्रैल। ब्रज क्षेत्र के गांव अऊ में चल रही दुर्लभ श्रीमद भागवत कथा का साप्ताहिक पारायण विशेष पूजा पाठ, हवन व भंडारे के साथ निर्विघ्न सुसंपन्न हुआ, यहां कथा का वाचन कर रहे बृजवासी कथावाचक श्री उपेंद्र पाठक ब्रजग्वाला जी महाराज ने बताया कि इस कलिकाल में साप्ताहिक कथा अमोघ फल देने वाली है, उन्होंने बताया कि कथा का लाभ यजमान परिवार को तो मिलता ही है किन्तु इसके साथ ही उस घर के देव और समस्त पितृ भी भागवत कथा से पुण्य लोक को प्राप्त होते हैं जिससे उस परिवार पर देवों और पितरों की अनवरत कृपा बरसती रहती है ! कथा के दौरान ब्रजग्वाला जी महाराज ने बताया कि वर्तमान परिवेश में समाज व राष्ट्र की आध्यात्मिक उन्नति व देश की सुरक्षा के लिए इस तरह के आयोजन अत्यावश्यक हो गए हैं! वहीं युवाओं और नई पीढ़ि क़ो आध्यात्म से जोड़ने व भगवद प्राप्ति के लिये नशे का परित्याग बहुत जरूरी बताया !
तात्कालिक पहलगांव की घटना पर मुखर वक्तव्य देते हुए ब्रजग्वाला जी महाराज ने कहा कि इस घटना के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए, ऐसे लोगों को उन्ही की भाषा में प्रत्युत्तर देने की जरुरत है, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के समय सारे देश को एकजुट होकर अपनी ऊर्जा को देश की उन्नति व सुरक्षा में लगाना चाहिए ! वहीं इस दौरान 13 गाँवों की सरदारी व स्थानीय ग्रामवासियो साहित साधु – संतों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की !