जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा वंदनोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Support us By Sharing

जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा वंदनोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा के वंदनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त ब्लॉकों के अमृत कलशों का संग्रहण यहां किया गया, जिन्हें 27 अक्टूबर 2023 की सुबह प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जायेगा। इस दौरान वीरों की गाथा विषयक अभिलेख प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत तथा लोकनृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर सांसद प्रयागराज डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शहीदों के घर से आए मिट्टी और चावल को राजधानी लखनऊ और दिल्ली भेजा जाएगा, जिससे वीरों और शहीदों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट होगा।

सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित अमृत कलश यात्रा से प्रधानमंत्री के सपनो को साकार किया जाएगा। अमृत कलश अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने भी वीरों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष, भाजपा गंगापार एवं यमुनापार अध्यक्षों सहित जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिला विकास अधिकारी भोलनाथ कनौजिया, जिला परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, चंद्रबली पटेल, रंगबली पटेल,वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, हरीशचंद्र दुबे, अजय मौर्य, मो सफीक, शुभम, राजू सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *