अचेतावस्था में पडे लावारिस व्यक्ति को कराया राजकीय अस्पताल में भर्ती


अचेतावस्था में पडे लावारिस व्यक्ति को कराया राजकीय अस्पताल में भर्ती

कामां। कस्बें के पहाडी बस स्टैण्ड स्थित दुकानदारो ने अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए शुलभ शौचालय के सामने अचेतावस्था में पडे एक लावारिस व्यक्ति को 108 एम्बूलैंस को सूचना देकर कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 108 एम्बूलैंसकर्मियों को सूचना मिली कि कस्बें के पहाडी बस स्टैण्ड स्थित शुलभ शौचालय के सामने अचेतावस्था में पडे एक लावारिस व्यक्ति पडा हुआ हैं। जिसकी तबीयत खराब हो रही हैं। जिसपर दुकानदारों ने 108 एम्बूलैंस को फोन से सूचना देकर एम्बूलैंसकर्मियों को मौके पर बुलाकर शुलभ शौचालय के सामने अचेतावस्था में पडे एक लावारिस व्यक्ति को 108 एम्बूलैंस के जरिए कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।


यह भी पढ़ें :  गग्गड के निधन पर प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ने श्रद्धांजलि पत्र परिजनों को समर्पित किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now