अल्पसंख्यक वर्ग में घोर निराशा का माहौल, बजट का आईना लेखानुदान अल्पसंख्यक विरोधी निकला


अल्पसंख्यक वर्ग में घोर निराशा का माहौल, बजट का आईना लेखानुदान अल्पसंख्यक विरोधी निकला

बामनवास l माननीय मुख्यमंत्री की सैकड़ों बार थपथपाई मेजो के बीच उप मुख्यमंत्री (वित्त) ने पहला लेखानुदान पेश किया गया बड़े बड़े दावे और घोषणाओं की गई लेकिन उप मुख्यमंत्री के पिटारे में अल्पसंख्यको के लिए कुछ नहीं होना सम्पूर्ण अल्पसंख्यक वर्ग को निराशा करने वाला है जिसके परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को मिल सकते है l
राजस्थान सरकार के द्वारा पेश किया गया लेखानुदान पूरी तरह से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विरोधी है जिसके कारण अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों का युवा वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है इतना ही नहीं सम्पूर्ण अल्पसंख्यक वर्ग के समाजश्रेष्ठी और कर्मचारीयों में घोर निराशा व्याप्त है l
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि मैं बेपनाह अंधेरों को सुबह कैसे कहूं मैं इन नजारों का अंधा तमाशबीन नही l राजस्थान सरकार के द्वारा सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास एवं सबका कल्याण केवल नारो तक ही सीमित हो जाएगा ऐसा सोचा न था l सम्पूर्ण लेखानुदान में अल्पसंख्यक वर्ग का जिक्र भी नहीं करना बड़ा अचरज करने वाला है l यह पहला अवसर है जब अल्पसंख्यक मामलात विभाग की कमान माननीय मुख्यमंत्री खुद सम्भाल रहे हो और अल्पसंख्यकों के लिए उनकी सरकार का पिटारा खाली हो तो भजन के विजन को अल्पसंख्यक विरोधी नहीं कहे तो क्या कहे l
अल्पसंख्यक वर्ग आपके द्वारा प्रदान किए गए तोहफे के बदले में लोकसभा चुनाव में आपकों तोहफा अवश्य देगा l

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश में हिन्दूओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

इस अवसर पर युवा परिषद् के संरक्षक अशोक जी बांठिया ने बताया कि लेखानुदान में रणकपुर जैन मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं सुविधाएं विकसित करने की घोषणा करना सराहनीय कदम है लेकिन लेखानुदान में अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा करना मन को पीड़ा देने वाला है l राजस्थान सरकार द्वारा बनाई गई 100 दिन कार्ययोजना भी बिना बजट के केवल कागजों में रह पाएगी धरातल पर नही आ पाएगी l
अबकी बार लोकसभा चुनाव में सम्पूर्ण अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों से अपील की जाएंगी की वो अपने हितों पर कुठाराघात करने वालो पर वोट की चोट करे जिससे अल्पसंख्यक वर्ग का महत्व सरकारों के समझ में आ सके l

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now