बयाना, 25 फरवरी। रविंद्रम- हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। देहरादून के रहने वाले मृतक सुदर्शन मित्तल (72) गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। जो अपने साथियों के साथ मुंबई में हुए गायत्री परिवार के अश्वमेध यज्ञ में भाग लेने के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे। फिलहाल जीआरपी ने मृतक बुजुर्ग के शव को बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। जीआरपी चौकी इंचार्ज केशव सिंह ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली कि रविंद्रम- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस की बोगी में एक बुजुर्ग यात्री बेहोशी की हालत में है। इस पर ट्रेन को बयाना स्टेशन पर रुकवाया गया और बुजुर्ग यात्री सुदर्शन मित्तल को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने यात्री सुदर्शन मित्तल को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली में रहने वाले मृतक के बेटे को सूचना दी गई है। उसके आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, मृतक के साथ मौजूद सहयात्री ऊधम सिंह नगर रूद्रपुर के किशनलाल ने बताया कि सफर के दौरान रात करीब 12 बजे सुदर्शन ने चाय पी थी और टॉयलेट गए थे। इसके बाद सो गए। सुबह काफी हिलाने डुलाने के बाद भी सुदर्शन नहीं जागे तो रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। घटना से सुदर्शन को साइलेंट अटैक आने की संभावना जताई जा रही है। मृतक सुदर्शन पहले बिल्डिंग कांट्रेक्टर थे। फिलहाल गायत्री परिवार के कार्यकर्ता के तौर पर समाज सेवा से जुड़े हुए थे।