श्री गौसेवा मित्रमंडल द्वारा आयोजित भागवत कथा का समापन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री गौसेवा मित्रमंडल द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में गौहत्या बंदी कामना हेतु भागवत कथा का समापन दिवस बहुत भाव भरा हुआ। सुदामा चरित्र का वर्णन हुआ भगवान का द्वारिका में राज्याभिषेक की कथा का वर्णन आचार्य शक्तिदेव महाराज द्वारा किया गया। सभी भक्तों ने बहुत भाव से 7 दिन कथा सुनी। आज यज्ञ के साथ में कथा का समापन हुआ हवन में सभी भक्तों द्वारा व जिन्होने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया उनके द्वारा आहुति दी गई। गौभक्त रवि अग्रवाल व श्याम भट्ट द्वारा समाजसेवी गजानंद बजाज व भीमगंज थाना अधिकारी आशुतोष पांडे एवं कोतवाली थाना अधिकारी राजपाल सिंह पीयूष डाड़ आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भागवद् कथा का श्रवण पूजन किया गया। श्री गौ सेवा मित्र मंडल के अमन शर्मा ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में गौहत्या बंदी कामना हेतु शहर के कावाखेड़ा जगन्नाथ मंदिर पार्क में श्री मदभागवत कथा का आयोजन 14 मार्च से किया जा रहा है जिसकी आज 20 मार्च को पूर्णाहुति हुई एवं इस कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के माध्यम से देश विदेश में किया जा रहा है। आयोजक समिति की विनीता तपड़िया ने बताया कि इस आयोजन में प्रभुदत्त रामा शर्मा, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, मंजु कुमावत, मंजुला अग्रवाल, पुष्पा मेहता, अंकुर सनाढ्य, प्रीति त्रिवेदी आदि सदस्यों की मुख्य रही। अंत मे जगन्नाथ मंदिर के पुजारी प्रभुदत्त द्वारा कथा में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने सहयोग किया उनका आभार व्यक्त किया।