कुशलगढ| आज माता मगरी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में दिनेश शर्मा की अध्यक्षता एवं निर्मल पंड्या के मुख्य आतिथ्य में रखी गई। बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिए गए की माता मगरी पर लाइट एवं टेंट की व्यवस्था महिपाल बापू के द्वारा की जाएगी। नवरात्रि पर गरबा आयोजन हेतु वादक,संगीत के साधन एवं गायको की व्यवस्था सुधीर स्वर्णकार द्वारा की जाएगी। मैदान की साफ सफाई,मंदिर पर रंग रोगन एवं सजावट का समस्त कार्य निर्मल पंड्या द्वारा कि जाएगी। माता मगरी पर समस्त दर्शनार्थियों को एवं भक्तों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तिलक मंडल द्वारा की जाएगी। माता मगरी पर सभी भक्तों एवं दर्शनार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा। वहां पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था चंचल टीवी द्वारा कि जाएगा। माता मगरी परिसर में किसी भी तरह का स्टॉल नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस व्यवस्था,नगर पालिका द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई एवं लाइट व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग में प्रार्थना पत्र देने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में माताजी के परम भक्त एवं माता नगरी पर अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले उत्तम सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में देवशंकर पंड्या अजय जोशी निलेश मेहता सुधीर स्वर्णकार निलेश टेलर यतिश देसाई राजू भाई प्रजापत प्रवीण सारोठिया सूर्या ललित प्रजापत अंबालाल कैलाश लक्षकार सनी शर्मा आदि उपस्थित थे।बैठक की कार्यवाही एवं जानकारी सरस्वती मंच के सचिव अजय निगम द्वारा दी गई।